पंछी

आसमां में एक पंछी उड़ रहा है,

पंख फैलाये वो पंछी आजाद जी रहा है।

मैंने देखा है एक और पंछी को,

पर बंद है वो एक पिंजरे में।

एक वो है जो आसमान नाप रहा है,

और एक ये जो जी रहा है क़ैद में।

पर एक सवार जो ही मेरे जहन में,

की क्या उसकी इच्छा नहीं?

की वो भी पंख फैलाए खुले आसमां में।

या यूं कहें कि खुदगर्ज इंसान ने छीन ली,

उसकी ये आजादी पैसे के गुरूर में।

ऐ मेरे दोस्त मत करो तुम ऐसा,

मत चीनी किसी की खुशियां और आजादी।

तुम भी जीयो सुकूं से अपने आशियाने में,

उन्हें भी जीने दो खुशी से अपने आशियाने में।

Write a comment ...

Nikita

Show your support

💖 Support My Writing Journey If my words have resonated with you, inspired you, or provided an escape, consider supporting my work. Your contributions enable me to continue creating stories that matter. Every gesture, big or small, fuels my passion and helps me reach more readers. Thank you for being a part of this journey. Your support means the world.

Write a comment ...

Nikita

A passionate writer and poet, I explore the depths of human emotions through words. Storytelling is my way of connecting hearts and sparking change.